श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग द्वारा मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग द्वारा मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट मनवाल बाग द्वारा मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

पंजाब समाचार

बटाला (अविनाश शर्मा,राजू लहोरिया):- श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चेरिटेबल ट्रस्ट उत्तम गार्डन कालोनी मनवाल बाग की एक विशेष बैठक प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में मन्दिर परिसर में आयोजित की गई जिस में सचिव अश्वनी शर्मा ने सभी का अभिनंदन किया और ट्रस्ट की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व गत वर्षों की तरह इस बार भी बड़ी श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। जिस में विधिवत पूजा अर्चना पुजारी मनीष शर्मा करवाएंगे। इसके अतिरिक्त यह भी निर्णय लिया गया कि 27 फरवरी को मन्दिर प्रांगण में भंडारा भी करवाया जायेगा।

अंत में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और अपील की कि कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्य अपना पूरा योगदान करें और प्रभू का आशीर्वाद प्राप्त करें। 

इस अवसर पर प्रधान ठाकुर मेहर सिंह, सचिव अश्वनी शर्मा, वित सचिव पवन पठानिया, परकल्प परमुख इन्स्पेक्टर सुरेंद्र महाजन, पी आर ओ बी आर गुप्ता, बी डी चंगोत्रा, सभ्रवाल, ठाकुर दलीप सिंह, सतीश महाजन, ओंकार मन्हास, नरिंदर शर्मा, राकेश रैना, नवनीत अग्रवाल, संजय ढींगरा, उत्तम सिंह, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं