Shimla: चिट्टा गिरोह का सरगना और तहसील कल्याण अधिकारी समेत छह गिरफ्तार, जानें पूरा मामला - Smachar

Header Ads

Breaking News

Shimla: चिट्टा गिरोह का सरगना और तहसील कल्याण अधिकारी समेत छह गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Shimla: चिट्टा गिरोह का सरगना और तहसील कल्याण अधिकारी समेत छह गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

शिमला समाचार

शिमला:-  प्रदेश की जिला शिमला पुलिस ने पांच अलग-अलग चिट्टा तस्करी और गिरोह से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। 

हिमाचल प्रदेश की जिला शिमला पुलिस ने पांच अलग-अलग चिट्टा तस्करी और गिरोह से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शिमला में तस्करी का नेटवर्क चलाने वाला सरगना गुरमीत, अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सरगना संदीप शाह से बैंक खातों में लेनदेन के आरोप में तहसील कल्याण अफसर मुकुल चौहान निवासी भराड़ी शिमला और महिला आरोपी अंकिता नेगी मल्याणा, शिमला को गिरफ्तार किया।  मल्याणा में ही डेढ़ लाख रुपये कैश और चिट्टे के साथ आरोपी कुलदीप ठाकुर को धरा है।

चिट्टा तस्कर शाही महात्मा के मुख्य साथी नीरज जिल्टा को रोहडू पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में पुलिस ने दानिश को 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ विकासनगर से दबोचा। उधर, आरोपियों तहसील कल्याण अफसर और महिला को पुलिस ने सीजेएम की चवकर स्थित अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 20 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जांच में सरगना संदीप शाह के साथ बैंक खातों में इनके लेनदेन समेत कई अन्य सुबूत मिले हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं या तस्करी में संलिप्त हैं।

शिमला पुलिस संदीप शाह समेत उसके 33 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने शक के दायरे में आए लोगों को थाना सदर में तुलब किया था। पूछताछ के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस का दावा है कि गिरोह में करीब 400 लोग हैं।  कुछ समय पहले शाह को कोलकाता में गिरफ्तार किया था।

कोई टिप्पणी नहीं