लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला चम्बा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिला मुख्यालय चम्बा में मैराथन का आयोजन किया गया।
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला चम्बा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिला मुख्यालय चम्बा में मैराथन का आयोजन किया गया।
यह मैराथन “मेरा वोट मेरा भविष्य" थीम पर आधारित रही। मैराथन के प्रतिभागियों को उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने मिलेनियम गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागी भरमौर चौक, हरदासपुरा, मुगला से होते हुए करीयां तक गए और प्रतिभागियों के वापिस मिलेनियम गेट पहुंचकर मैराथन का समापन हुआ। इस मैराथन में पुरुष वर्ग में अमित कुमार ने पहला, मनोज कुमार ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि महिला श्रेणी में तनिष्का प्रथम, सत्या दूसरे और शानू कुमारी तीसरे स्थान पर रही। दोनों श्रेणियों में विजेता रहे प्रतिभागियों को क्रमशः 3000, 2000 और 1000 रूपए नगद सहित पदक पहनकर पुरस्कृत किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनसाधारण की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए ज़िला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी ज़िला वासियों से 1 जून को अपने सभी कार्य छोड़कर लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का आह्वान भी किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता शपथ भी ग्रहण करवाई गई। इस मौके पर एडीएम चम्बा राहुल चौहान, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं