घास काटने गई महिला की गिर कर हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

घास काटने गई महिला की गिर कर हुई मौत

 घास काटने गई महिला की गिर कर हुई मौत 

 ( शिमला ब्यूरो गायत्री गर्ग )

सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक महिला की पहाड़ी (ढांक) से गिरकर मौत 


जानकारी के अनुसार हादसा बीबी डाबरो जंगल में हुआ. छोगटाली पंचायत के पूर्व प्रधान आशा प्रकाश ने दूरभाष पर सूचना दी कि सुनीला देवी रविवार सुबह घर से जंगल की घासनी में घास लाने गई थी, जहां डाबरो नामक स्थान पर वह ढांक में गिर गई.मृतक महिला सुनीला देवी पत्नी भूपाल सिंह के तौर पर हुई है

 परिजन उसे गाड़ी में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उधर, एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि सोमवार को मृतक महिला के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर प्रशासन की ओर से 25,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. हादसे की सूचना मिलने के बाद राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं