सरकार कीआर्थिक बदहाली के चलते चिम्बलहार इण्डोर स्टेडियम का आकार घटाना सरासर गलत :- - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरकार कीआर्थिक बदहाली के चलते चिम्बलहार इण्डोर स्टेडियम का आकार घटाना सरासर गलत :-

 सरकार कीआर्थिक बदहाली के चलते चिम्बलहार इण्डोर स्टेडियम का आकार घटाना सरासर गलत 


 पालमपुर : केवल कृष्ण /

 प्रवीन कुमार पूर्व विधायक...... भारतीय जनता पार्टी मण्डल पालमपुर के अन्तर्गत मतदान केन्द्र चिम्बलहार ( 35 ) के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के आवास पर हुई । बैठक की अध्यक्षता पालमपुर हल्के के प्रवासी चुनाव प्रभारी जम्मू कश्मीर रामवन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक श्री नीलम लांघे जी ने की । बैठक में सर्वप्रथम प्रवासी चुनाव प्रभारी का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जहाँ केंद्र में मोदी सरकार की आम जनमानस को लाभान्वित करने वाली अनगिनत योजनाओं कॊ गिनाया वहीं निवर्तमान श्री जय राम सरकार द्वारा पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय , गोपालपुर में लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल , चचियां में उप तहसील , बनूरी में जल शक्ति विभाग का सव डिवीजन , पालमपुर में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायधीश , कण्डबाडी में सी एच सी इत्यादि के अलावा चिम्बलहार में इंडोर स्टेडियम का बहुत बड़ा तोहफा दिया । लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही श्री जय राम सरकार द्वारा खोले गये संस्थानों को बन्द करना ओर चिम्बलहार में 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने बाले इनडोर स्टेडियम का प्राकलन घटाकर एक तिहाई कर देना सरासर ग़लत है। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रवासी प्रभारी श्री नीलम लांघे ने कहा बूथ जीता चुनाव जीता , मेरा बूथ सबसे मजबूत का मूल मन्त्र देते हुए सभी पन्ना प्रमुखों से आग्रह किया कि अपने अपने पन्ने की गम्भीरता से चिन्ता करते हुए चिम्बलहार से भाजपा प्रत्याशी डाक्टर राजीव भारद्वाज जी को एतिहासिक बढ़त दिलायें ओर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमन्त्री बनायें ।


कोई टिप्पणी नहीं