एच पी सी ए (HPCA) के सब सेंटर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में क्रिकेट ट्रायल का सफल आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

एच पी सी ए (HPCA) के सब सेंटर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में क्रिकेट ट्रायल का सफल आयोजन

 एच पी सी ए (HPCA) के सब सेंटर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में क्रिकेट ट्रायल का सफल आयोजन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) द्वारा आयोजित क्रिकेट ट्रायल सराहनीय रहा । जिसमें 120 खिलाड़ियों ने चार चाँद लगा दिए क्रिकेट ट्रायल का निरीक्षण एचपीसीए जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा, जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी असीम अग्रवाल, जिला कांगड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर विवेक धीमान और HPCA के कोच गुलशन कुमार, अजय धीमान और विक्की वालिया द्वारा लिया गया ।

इस ट्रायल में 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को मौका दिया गया था । सूरज की इस तपती गर्मी में भी बच्चें जी जान लगाकर खेल रहे थे, ऐसा लग रहा था कि मानो आसमान में सूरज चमक रहा हो और क्रिकेट के मैदान में बच्चे चमक रहे हो । जिनका लगातार हौसला अवजाई करने उनके माता-पिता भी साथ आए थे । एचपीसीए जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा जी ने यह बात भी कही कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि इस ग्रामीण क्षेत्र में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों ने भी बराबर बढ़-चढ़कर क्रिकेट ट्रायल में भाग लिया और पूरे जोशोल्लास से खेली । जो किसी देश के उज्ज्वल भविष्य का शुभ संकेत है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य, समन्वयिका रानी धीमान और प्राइमरी मुख्याध्यापिका अंजू सलाथिया जी भी उपस्थित रहे । अंत में स्कूल के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार व प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन HPCA धर्मशाला का तहे दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने गैलेक्सी पब्लिक स्कूल को एचपीसीए का क्रिकेट सब सेंटर देकर ट्रायल लिया और क्षेत्र के बच्चों को क्रिकेट जगत की नई दिशा दी ।

कोई टिप्पणी नहीं