पुलिस ने 5.79 चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने 5.79 चिट्टा किया बरामद

पालमपुर :  पालमपुर पुलिस शुक्रवार सुबह गश्त पर जा रही थी। इस बीच पुलिस को चिंबलहार के पास तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कार में बैठे मिले।पुलिस ने तीन युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन युवकों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


( पालमपुर: केवल कृष्ण शर्मा )

पालमपुर पुलिस शुक्रवार सुबह गश्त पर जा रही थी। इस बीच पुलिस को चिंबलहार के पास तीन युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कार में बैठे मिले। पुलिस ने जब इन तीनों से पूछताछ की तो यह कोई संतोषजनक उतर नहीं दे पाए। इस पर शक के दायरे में आए इन तीनों युवकों की पुलिस ने जब तलाशी ली तो इनसे 5.79 चिट्टा बरामद किया। इस पर पुलिस ने हर्षित नरियाल (27), सुमित शर्मा (27) और अक्षित कुमार (26) तीनों को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों पालमपुर इलाके के रहने वाले हैं।

उधर, डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस ने चिट्टा के साथ तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं