बहू और पोता दिल्ली में होने के चलते बचे, बागीपुल में जियालाल के परिवार के चार सदस्य लापता - Smachar

Header Ads

Breaking News

बहू और पोता दिल्ली में होने के चलते बचे, बागीपुल में जियालाल के परिवार के चार सदस्य लापता

बहू और पोता दिल्ली में होने के चलते बचे, बागीपुल में जियालाल के परिवार के चार सदस्य लापता

( शिमला : गायत्री गर्ग ) निरमंड उपमंडल के बागीपुल निवासी जिया लाल का कुरपन खड्ड में आई बाढ़ सब कुछ लूट कर ले गई है। इस बाढ़ की चपेट में आने से जिया लाल अपनी पत्नी व दो लड़कों के साथ काल का ग्रास बन गया। इस हादसे में उनकी बहू और पोता दिल्ली में होने के चलते बच गए लेकिन दिल्ली से दो दिन पहले घर आया बड़ा बेटा रिंकू भी उनके साथ काल का ग्रास बन गया है। रिंकू की ससुराल निरमंड के रेमू गांव में है। कल जब वह अपनी ससुराल रेमू मिलने आया तो ससुराल वाले उसे रुकने को कह रहे थे लेकिन वह फिर आने का वादा कर अपने घर बागीपुल चला आया।

कोई टिप्पणी नहीं