लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चैरिटेबल ट्रस्ट की एक विषेश बैठक मन्दिर परिसर उत्तम गार्डन कॉलोनी, मनवाल बाग में आयोजित की गई
लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चैरिटेबल ट्रस्ट की एक विषेश बैठक मन्दिर परिसर उत्तम गार्डन कॉलोनी, मनवाल बाग में आयोजित की गई
पठानकोट (पंकज, अविनाश) श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवम् चैरिटेबल ट्रस्ट की एक विषेश बैठक मन्दिर परिसर उत्तम गार्डन कॉलोनी, मनवाल बाग में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिस में महासचीव अश्वनी शर्मा, इंस्पेक्टर सुरेंद्र महाजन प्रकल्प इंचार्ज,,, बी आर गुप्ता पी आर ओ, बी डी चंगोत्रा, बशंबर दास, सुखविंद्र पाल, सतीश महाजन, संजय ढींगरा, पवन पठानीया,,नवनीत कुमार, औंकार पठानियां, रत्न सिंह मनहास आदि ने भाग लिया.. बैठक का आरम्भ गायत्री मंत्र के उच्चारण से किया गया और तत्पश्चात कोलकाता में महिला से हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या का कड़ा विरोध किया और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने और आरोपियों को जल्द कठोर सज़ा दी जाए की मांग की गई और सज़ा भी ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों के मन में इतना भय पैदा हो कि दोबारा किसी मेहला के साथ इस प्रकार की हरकत करने से अपराधी कभी सोच भी न पाएं..इस अवसर पर हर वर्ष की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी और श्री गणेशा चतुर्थी प्रोग्रामों को धूम धाम और श्रध्दा पूर्वक और हरशुल्ल्लास के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया.. इसके अनुसार 26 अगस्त को मन्दिर की सजावट करने, प्रसाद (फल और स्यूल के लड्डू आदि) करने का निर्णय लिया गया,, दिनांक 7 सितंबर को मंदिर परिसर में गणेश जी की मूर्ति स्थापना होगी और सात दिन पूजा अर्चना होगी और फिर विधि पूर्वक 13 सितंबर को मूर्ति विसर्जन होगा और इस के पश्चात् शर्धालुओं के लिए चाय पान का प्रबंध होगा..इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि मन्दिर के सीवरेज सिस्टम की मुरम्मत करवाई जाए,,, इस अवसर पर महासचिव अश्वनि शर्मा की ओर से आमदन खर्च का व्योरा प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्ति से मंज़ूर कर लिया गया.. अन्त में प्रधान ठाकुर मेहर सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया अपील की कि उपरोक्त प्रोग्रामों को सफ़ल बनाने के लिए अपना पूरा पूरा सहयोग करें
कोई टिप्पणी नहीं