गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर में मनाया गया तीज का त्यौहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर में मनाया गया तीज का त्यौहार

 गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर में मनाया गया तीज का त्यौहार 


सुजानपुर  ( पंकज, अविनाश शर्मा)

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के प्रबंधन के तहत चल रहे गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर के प्रिंसिपल डॉ. राकेश मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में तीज का त्यौहार मनाया गया। पंजाब के परंपरागत रिवाजों के अनुसार यह लड़कियों का त्यौहार है सावन के महीने में शादीशुदा लड़कियों अपने मायके घर पूरा महीना व्यतीत करती हैं तथा अपनी सहेलियों के साथ नाच गा कर खुशियाँ मानती है।इसी परंपरागत त्योहार को जारी रखते हुए गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज सुजानपुर में लड़कियों ने कॉलेज में मैं तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मनीषा ने पंजाबी लोक नाच तथा मखदीप ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर पंजाब का लोक नाच गिद्धा पेश किया। नेहा ने इस अवसर पर मन मोहक लोक गीत गया। रितु तथा उनकी सहेलियों ने नृत्य पेश किया। बी सी ए की छात्राओं ने लोक नाच पेश किया। कुछ छात्राओं ने मिलकर पंजाबी लोक नाच पेश किया। भावना ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर तथा सुखदीप ने गिन्नी के साथ मिलकर इस अवसर पर नृत्य पेश किया। इस अवसर पर भाग लेने वाले छात्राओं में एक मुकाबला करवाया गया जिसमें छात्राओं से पंजाबी सभ्याचार से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें बी.ए. सेमेस्टर पांच की छात्रा तांशी को सोहणी मुटियार का खिताब से सम्मानित किया गया। इस हफ्ते पर बोलते हुए कहा कि आज के नौजवानों को सभ्याचार से जोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है हमें चाहिए कि अपने सदाचार को संभाल कर इस विरासत की अमीरी को अपने अंदर धारण करें इस अवसर पर इस अवसर पर डा. सुखविंदर सिंह प्रो. जशनजोत सिंह जोहल डा. विशाल कुमार, प्रोफेसर ओम प्रकाश पंकज, डॉ. श्वेता अबरोल, प्रो. मेघा शर्मा, प्रो. हिमानी सोहल, प्रो. सुखदीप कौर, प्रो. शीतल महाजन, डॉ. रंजीत कौर हमदर्द, प्रो. नेहा हरचंद, प्रो. इंदु बाला, प्रो. गुलकिरण कौ, प्रो. भावना, प्रो. सोनीया, प्रो. मोनिका, प्रो. हिमांशी शर्मा, प्रो. मेघा शर्मा, प्रो. राधिका सोनी, प्रो. शालू देवी, प्रो. रोहित शर्मा, प्रो. गिन्नी मेहरा, प्रो. गुरजीत कौर, प्रो. गीतांजलि, प्रो. अनुराधा हंसा, प्रो. कविता राणा एंव डॉक्टर अर्जुन सिंह हमदर्द आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं