आईजीएमसी में चौथी मंजिल से गिरा युवक दर्दनाक मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

आईजीएमसी में चौथी मंजिल से गिरा युवक दर्दनाक मौत

 आईजीएमसी में चौथी मंजिल से गिरा युवक दर्दनाक मौत 


शिमला : गायत्री गर्ग /

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला (IGMC) गर्ल्स होस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान करण पटियाल (23) निवासी पालमपुर कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में एमबीबीएस कर रही छात्राएं रहती हैं. बताया जा रहा है कि युवक आधी रात को होस्टल आया था. आधी रात को युवक के गिरने की आवाज आई तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में सामने आया कि मृतक सोलन जिला स्थित एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था. युवक आधी रात को गर्ल्स होस्टल किस कारण से आया था, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. इस हादसे के बाद अब गर्ल्स हॉस्टल के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. उधर, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं