मणिमहेश जन्माष्टमी के स्नान पर भद्रवाह से श्रद्धालुओं का जत्धा पहुंचा चंबा
मणिमहेश जन्माष्टमी के स्नान पर भद्रवाह से श्रद्धालुओं का जत्धा पहुंचा चंबा
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
पड़ोसी राज्य जम्मू- कश्मीर के डोडा जिला की भद्रवाह तहसील से जन्माष्टमी के छोटे न्हौण के मौके पर मणिमहेश के पवित्र डल में आस्था की डुबकी लगाने के लिए 120 श्रद्धालुओं का जत्था सुरक्षित हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर गया है। रविवार को जत्थे ने जिला मुख्यालय चम्बा स्थित ऐतिहासिक चौगान में डेरा जमा लिया है। चौगान में भजन कीर्तन का दौर शुरू होने से माहौल भक्तिमय हो गया है। इससे पहले खुंडी मराल चैक पोस्ट पर जांच पड़ताल के बाद श्रद्धालुओं के जत्थे को यात्रा के आगामी सफर की इजाजत दी गई। श्रद्धालुओं ने भद्रवाह से लेकर खुंडी मराल का सफर सीआरपीएफ व जेएंडके पुलिस के जवानों के कड़े पहरे में पूरा किया। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर राज्य के डोडा जिला के भद्रवाह व गंदोह के लोगों की भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था है। मणिमहेश यात्रा के दौरान जन्माष्टमी के छोटे न्हौण और राधाष्टमी के बड़े न्हौण के दौरान पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा के अलावा वाहनों के जरिए पहुंचते हैं। बहरहाल, मणिमहेश यात्रा के लिए अब श्रद्धालुओं ने चम्बा में डेरा जमाना शुरू कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं