चम्बा में बनने वाले खेल स्टेडियम के काम में आएगी तेजी खेल मंत्री व अध्यक्ष कुलदीप सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक
चम्बा में बनने वाले खेल स्टेडियम के काम में आएगी तेजी खेल मंत्री व अध्यक्ष कुलदीप सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक
( चंबा जितेन्द्र खन्ना ) हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में आयुष तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविन्द्र गोमा के साथ बैठक की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पठानियां ने जिला चम्बा में बनने वाले खेल स्टेडियम पर गोमा के साथ विस्तृत चर्चा की पठानियां ने कहा कि उन्होने खेल मंत्री से स्टेडियम के निर्माण में तेजी लाने तथा विशेषकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त पठानियां ने आयुष तथा खेल विभाग द्वारा जिला चम्बा में की जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों तथा कार्यों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक, संदीप कुमार तथा अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल, संजय सूद भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं