पीने के पानी के पास कूड़ा फेंकने से परेशान हुए लोग
पीने के पानी के पास कूड़ा फेंकने से परेशान हुए लोग
( शिमला : गायत्री गर्ग )
राजधानी शिमला के कुफरी धार न्यू शिमला के सेक्टर 4 के शहरी और ग्रामीण स्थाई निवासी कूड़े और रास्ता न मिलने से परेशान प्रशासन से भी ले चुके है मदद लेकिन प्रशासन भी नहीं ले रहा कोई सुध स्थानियों लोगों का कहना है की वहां पर स्ट्रीट लाइट का भी कोई प्रावधान नहीं है ना ही वहां पर आने जाने के लिए कोई रास्ता है पीने के पानी के पास आकर सभी लोग कूड़ा फेंक कर चले जाते है नगर निगम के सफाई कर्मचारी वहां कोई सफाई के लिए नहीं आते जिसकी वजह से पूरे शहर और गांव में बदबू फेल रही है कुफरी धार के स्थानीय लोगो ने अपील की है की इस जगह पर जल्दी कोई प्रशासन द्वारा विचार किया जाए |
कोई टिप्पणी नहीं