ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

हिसार : रायपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 24 वर्षीय पाल भावेश की मौत हो गई। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। मृतक मूलरूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था।



सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि रायपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। अहमदाबाद निवासी पाल भावेश शहर की एक फैक्टरी में काम करता था। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं