डी ए वी पट्टा जाटियां में मनाया शिक्षक दिवस समारोह - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी पट्टा जाटियां में मनाया शिक्षक दिवस समारोह

 डी ए वी पट्टा जाटियां में  मनाया शिक्षक दिवस समारोह



 


( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आज 5 सितंबर 2024 को डी ए वी पट्टा जाटियां में  शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया | शिक्षकों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। समारोह की शुरुआत  में विद्यालय की शिक्षिका मैडम पूजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हम शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने समाज में कैसे योगदान दिया। तत्पश्चात स्कूल के हेड बॉय दिव्यम तथा स्कूल की हेड गर्ल वंशिका ने भाषण के माध्यम से शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए | बच्चों के भाषण के तुरंत बाद, स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कटोच जी  ने सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनकी भूमिका के लिए उनकी सराहना करते हुए स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। तत्पश्चात प्रिंसिपल  नरेश कटोच जी  ने डी ए वी सी एम सी के प्रेसिडेंट पदम श्री डॉ. पूनम सूरी जी का संदेश एवं शुभकामनाएं बच्चों तथा शिक्षकों के साथ साझा की |  सभी विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को सजाया और अपने शिक्षकों को जीवन को आकार देने और उन्हें प्रेरित करने में शिक्षकों के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए गुलाब का गुलदस्ता भेंट किया। पूरा कार्यक्रम एक सुखद अंत के साथ समाप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं