पुलिस ने तीन व्यक्तियों से 68.64 ग्राम चिट्टा किया बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने मंडी-भराड़ी पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी और वाहनों की जांच की जा रही थी। लिस थाना बिलासपुर सदर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन व्यक्तियों को 68.64 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आरोपियों की पहचान की पहचान ध्यान चंद निवासी शास्त्री नगर कुल्लू, अभिनव निवासी आखाड़ा बाजार कुल्लू, विश्वदेव शर्मा निवासी पनारसा मंडी के रूप में हुई है।
इस तरह एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान वह घबरा गए। शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी शुरू की। तलाशी में कार के अंदर से 68.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं