एसडीएम के ऑर्डर पर बंद पड़ी मोच बनाल की दुकान माननीय न्यायालय से स्टे मिलने उपरांत खुली
एसडीएम के ऑर्डर पर बंद पड़ी मोच बनाल की एक दुकान माननीय न्यायालय से स्टे मिलने उपरांत खुली,
करीब 5 लाख रु का हुआ नुकसान
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित मोच बनाल की एक एल्मुनियम फिटिंग की दुकान एसडीएम फतेहपुर के आदेश मिलने उपरांत करीब 12 दिन बंद रही जिस कारण दुकानदार का करीब 5 लाख रु का नुकसान हुआ है ।
तो वहीं दुकान के मालिक ने माननीय न्यायालय से स्टे लेने उपरांत ही दुकान को खुलवाया है । इस बारे में जानकारी देते हुए दुकानदार प्रीतम सिंह ने बताया उनकी दुकान स्थानीय एक व्यक्ति की शिकायत पर एसडीएम फतेहपुर के आदेश पर 12 दिन बंद रही । जिस कारण उन्हें 4-5 लाख रु का नुकसान हुआ है ।
बताया माननीय न्यायलय से स्टे मिलने उपरांत ही उन्होंने दुकानें खोली है फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं