पुलिस थाना रैहन में पुलिस बैल्फेयर वीक के दौरान नए कानून पर किया गया जागरूक
पुलिस थाना रैहन में पुलिस बैल्फेयर वीक के दौरान नए कानून पर किया गया जागरूक
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें तहसील फतेहपुर के तहत पड़ते पुलिस थाना रैहन में बुधवार को पुलिस बैल्फेयर वीक का आयोजन किया गया । जिस दौरान क्षेत्र के महिला मंडलों के पदाधिकारियों व स्कूली बच्चों को नए कानून के बारे जागरूक किया गया । इस बारे में करीब एक बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया आज के उक्त कार्यक्रम दौरान महिलाओं व बच्चों को नए कानून के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई । ताकि आने वाले समय में पुराने कानून के प्रारूप के हिसाब से ही लोग शिकायतों का निबारण न ढूंढते रहे । कहा पुराने कानून और नए बने कानून में काफी भिन्नता है नया कानून लोगों को जल्द न्याय दिलवाने का पक्षधर है ।
वहीं उन्होने कहा कि इस दौरान पुलिस थाना में संचालित होने वाली प्रक्रियाओं से भी उपस्थित महिलाओं व बच्चों को अवगत करवाया गया ।
इस मौके पर पुलिस थाना की टीम ,भिन्न -भिन्न महिला मंडलों के पदाधिकारी ,स्कूली बच्चे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं