विज्ञान मेले में चमके डीएवी स्कूल मनेई के छात्र
विज्ञान मेले में चमके डीएवी स्कूल मनेई के छात्र
( शाहपुर : जनक पटियाल )
शाहपुर विधानसभा के तहत पीएम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हारचक्कियां में चल रही दो दिवसीय 32वी उपमंडल स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के वहीं मैथ्स ओलंपियाड सीनियर प्रतियोगिता (नवमी, दसवीं कक्षा) में डीएवी मनेई के आदर्श राणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तो वहीं जूनियर प्रतियोगिता में डीएवी मनेई की अवनी डोगरा तीसरे स्थान पर रहीं। इनोवेटिव साइंस मॉडल की सीनियर प्रतियोगिता में डीएवी मनेई की आरूषी व नंदिनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं साइंस क्विज की जूनियर प्रतियोगिता में डीएवी मनई के यशिता और कनिका जसरोटिया तीसरे स्थान पर रहे। वहीं स्कूल के प्रतिभागियों की उपलव्धि पर स्कूल की चेयरपर्सन पी. सोफत,एआरओ विक्रम सिंह,प्रबंधक डॉ रश्मि जम्बाल, प्रधानाचार्य दिनेश कौशल समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी |
कोई टिप्पणी नहीं