पुलिस विभाग व आबकारी विभाग ने सयुक्त ऑपरेशन दौरान राजा का तालाब में पकड़ी अबैध शराब की बड़ी खेप - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस विभाग व आबकारी विभाग ने सयुक्त ऑपरेशन दौरान राजा का तालाब में पकड़ी अबैध शराब की बड़ी खेप

पुलिस विभाग व आबकारी विभाग ने सयुक्त ऑपरेशन दौरान राजा का तालाब में पकड़ी अबैध शराब की एक बड़ी खेप





( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें कि पुलिस थाना रैहन व आबकारी विभाग ने संयुक्त ऑपरेशन दौरान मंगलवार को राजा का तालाब में अबैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है ।

इस बारे  में मंगलवार दोपहर बाद करीब साढे बारह बजे जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बताया उक्त अबैध शराब की खेप में 96 पेटी देसी शराब पुलिस विभाग के सहयोग से राजा का तालाब के एक निजी मैरिज पैलेस में पकड़ी गई है ।

बताया शराब किसकी है व कहां से लाई गई है इसकी जांच की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं