हारचकियाँ में दो दिवसीय 11 वां अंतरराज्य कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ। - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचकियाँ में दो दिवसीय 11 वां अंतरराज्य कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

 हारचकियाँ में दो दिवसीय 11 वां अंतरराज्य कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ।


शाहपुर : जनक पटियाल /

शाहपुर उपमण्डल के तहत

पंचायत हारचकियाँ में लियो क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय 11 वां अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले क्लब के चेयरमैन राकेश सनोरिया को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें ओम प्रकाश गुलेरिया, सेवानिवृत्त रेंजर व चंगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने मुख्यतिथि शिरकत की तो वहीं डॉ सुरजन ,अध्यक्ष चंगर कांग्रेस कमेटी,तिलक जम्बाल,प्रधान पंचायत हारचक्कियां ने विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।वहीं आज शुभारंभ के मौके पर 25 टीमों ने भाग लिया। जिसमें अंडर-14, अंडर-19,सीनियर वर्ग के लिए मैच करवाए गए। वहीं क्लब के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष केवल धीमान ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से हटाकर खेलों में लगाना हैं। उन्होंने बताया कि इस बार अंतराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का 11वां आयोजन किया जा रहा हैं।मुख्यतिथि ओपी गुलेरिया ने बताया कि खेल जीवन और नशे का कोई नाता नहीं है। खेलों से जुड़कर व्यक्ति अनुशासित होता है। खेल का अपना ही नशा ऐसा होता है कि व्यक्ति दूसरे नशे भूल जाता है। युवाओं को नशे से मुक्त कराना है तो खेलों की ओर उनका जुड़ाव बढ़ाना होगा। हमें उन्हें विकल्प देना होंगे, बेहतर मैदान और सुविधाएं देना होंगी। यदि युवा खेल मैदान में आएगा तो निश्चित ही नशे की लत से स्वयं ही दूर होता चला जाएगा। उन्होंने क्लब के तमाम सदस्यों को सफल आयोजन कि बधाई दी।वहीं राकेश पगरोत्रा,तिलक राज,सुरिंदर, सुरजीत सिंह,पवन परदेसी,हनीफ ने कोच की भूमिका अदा की। वहीं आज के मुकाबलों में अंडर 14 के 5 मुकाबले हुए जिनमें लस लस टीम,कोटला जूनियर,दीवाने क्लब हारचक्कियां, लियो क्लब हारचक्कियां, नूरपुर की टीमो ने मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।वहीं लड़कियों की टीम के खिताबी भिंडन्त का मैच जीएसएसएस पधर जीएसएसएस व वेही पठियार के बीच हुआ। जिसमें बेहि पठियार विजेता व पधर स्कूल की लड़कियों की टीम उप विजेता रही। तथा अंडर 19 का पहला मुकाबला गोल्ड 7 नगरोटा सुरियाँ व भाली क्लब के बीच हुआ।बाकी के मुकाबले कल खेले जाएंगे।वहीं कल समापन पर विधानसभा उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया शिरकत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं