11 वां अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब नूरपूर टीम के नाम
11 वां अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब नूरपूर टीम के नाम।
चंगर क्षेत्र में लियो क्लब युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहा-पठानिया।
( शाहपुर : जनक पटियाल )
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत हारचक्कियां में 11 वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस मौके पर शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं उपप्रधान व समाजसेवी साधुराम राणा व तरसेम चौहान ने विशिष्ट अतिथि शिरकत की। लियो क्लव के प्रधान केवल कृष्ण धीमान, उप प्रधान विनोद कुमार, सचिव श्याम ने मुख्यातिथि के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 फाइनल मुकावला दीवाने क्लब हारचक्कियां व नुरपुर के बीच खेला गया जिसमें दीवाने क्लब हारचक्कियां विजेता रहा । जिसमें विजेता टीम को 3100 रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 2100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट रेडर अभिनव शर्मा, बेस्ट डिफेंडर नितिन घुरेटा को चुना गया। वहीं अंडर 19 में फाइनल मुकावला नूरपूर व दीवाने क्लब हारचक्कियां के बीच खेला गया जिसमें नूरपूर की टीम विजेता रही । विजेता टीम को 4100 रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 3100 रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट रेडर साहबी व बेस्ट डिफेंडर अभय को चुना गया। वहीं सिनियर वर्ग का फाइनल मुकावला सनराइज धर्मशाला व नुरपुर के बीच खेला गया जिसमें नुरपुर की टीम विजेता रही । वहीं सिनियर वर्ग की टीम को विजेता ट्राफी के साथ 6100 रूपये व उप विजेता टीम को ट्राफी के साथ 5100 रूपये देकर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी व नगद इनाम देकर सम्मानित किया | वहीं मुख्यतिथि विधायक केवल पठानिया ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है ओर चंगर क्षेत्र में लियो क्लब युवाओं को सही दिशा देने का काम कर रहा है। उन्होंने क्लब को सफल आयोजन के लिए बधाई दी व अपनी तरफ से टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 21 हजार रूपये देने की की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं