इंदौरा के पनियाला में बीती रात पुलिस ने दीनी निवासी युवक से 8.02 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा के पनियाला में बीती रात पुलिस ने दीनी निवासी युवक से 8.02 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

इंदौरा के पनियाला में बीती रात पुलिस ने दीनी निवासी एक युवक को 8.02 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

इस बारे में बुधवार सुबह करीब दस बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने बीती रात इंदौरा के पनियाला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान ऊक्त कार्रवाही की है इस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास 8.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । जिस पर पुलिस उक्त युवक अजय कुमार पुत्र मंगत राम गाँव दीनी तहसील इंदौरा को गिरफ्तार कर कार्रवाही आगे बढ़ा दी है ।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने जसूर क्षेत्र में गश्त दौरान विशाल पुत्र चमन लाल ,लक्की पुत्र किशोर चन्द ,और  साहिल पुत्र तिलक चन्द से 6.41 ग्राम चिट्टा बरामद करते हुए मामला दर्ज किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं