बीते 8 माह से बिजली समस्या के निवारण की मांग को लेकर चम्बा के युवाओं ने बिजली बोर्ड प्रवेश ठाकुर को सौंपा मांग पत्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीते 8 माह से बिजली समस्या के निवारण की मांग को लेकर चम्बा के युवाओं ने बिजली बोर्ड प्रवेश ठाकुर को सौंपा मांग पत्र

बीते 8 माह से बिजली समस्या के निवारण की मांग को लेकर चम्बा के युवाओं ने बिजली बोर्ड प्रवेश ठाकुर को सौंपा मांग पत्र 



( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : जिला चम्बा के कुंडी गांव में ग्रामीणों को बीते 8 माह से बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या के निवारण की मांग को लेकर गांव के युवाओं ने गुरुवार को बिजली बोर्ड चम्बा के अधिशासी अभियंता ईं. प्रवेश ठाकुर को एक मांग पत्र सौंपा है। युवाओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। बिजली न होने के कारण एक ओर जहां लोगों को दैनिक कार्य निपटाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बिजली समस्या का निवारण किया जाए। वहीं, अधिशासी अभियंता ने कहा कि यह समस्या उनके ध्यान में है। सहायक अभियंता को समस्या के निवारण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं