नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेलगाड़ियों को चलाने की रेलवे बोर्ड ने की तैयारी शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेलगाड़ियों को चलाने की रेलवे बोर्ड ने की तैयारी शुरू

नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेलगाड़ियों को चलाने की रेलवे बोर्ड ने की तैयारी शुरू


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

पठानकोट - जोगिन्दरनगर नैरोगेज रेलमार्ग पर कांगड़ा रेलवे स्टेशन से आगे नूरपुर रोड तक रेलगाड़ियों को चलाने की रेलवे बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। वुधवार को नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेल इंजन के साथ सात डिब्बे जोड़कर सफल ट्रायल लिया गया और रेलवे सूत्रों अनुसार इसी सप्ताह बैजनाथ से नूरपुर रोड तक दो रेलगाड़ियां बहाल होने की संभावना जताई जा रही है। 

बता दें कि इससे पहले भी 27 नवंबर को रेलमार्ग पर नूरपुर से कोपडलाहड़ तक एक रेल इंजन दौड़ा कर रेलवे बोर्ड ने सफल ट्रायल किया। इसके बाद रेलवे बोर्ड नूरपुर रोड से बैजनाथ तक लगातार इंजन दौड़ा कर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जा रहा है। जबकि 24 सितंबर को भी इंजन के साथ सात डिब्बे जोड़कर नूरपुर रोड से गुलेर तक सफल ट्रायल किया था और नवरात्रों में रेलगाड़ी चलाने का आश्वासन दिया था। बैजनाथ से कांगड़ा तक व बैजनाथ से जोगिन्दरनगर तक दो रेलगाड़ियां पहले ही आवाजाही कर रही हैं।  

 नूरपुर रोड से बैजनाथ तक रेलगाड़ियों की बहाली को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पीसी विश्वकर्मा ने ग्रामीणों के साथ पुरजोर तरीके प्रदर्शन किए और मांग को उठाया।

  कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया और रेलगाड़ियां शीघ्र बहाल करने की मांग उठाई व पठानकोट जोगिन्दरनगर रेलमार्ग को ब्रॉडगेज करने का भी आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं