शकुंतलम आश्रम के भूमि पूजन के साथ बालवीर चौक वर्षासलीका के उद्घाटन के साथ आश्रम के निर्माण कार्य की हुई शुरुआत। - Smachar

Header Ads

Breaking News

शकुंतलम आश्रम के भूमि पूजन के साथ बालवीर चौक वर्षासलीका के उद्घाटन के साथ आश्रम के निर्माण कार्य की हुई शुरुआत।

 शकुंतलम आश्रम के भूमि पूजन के साथ बालवीर चौक वर्षासलीका के उद्घाटन के साथ आश्रम के निर्माण कार्य की हुई शुरुआत।


आपको यह जानकारी देते हुए प्रसन्नता हो रही है ।

आज शकुंतलम आश्रम का भूमि पूजन उनकी पोती सुश्री सोनाली ठाकुर जी ने किया ,जिसमें उनके पिता राजेंद्र कुमार, मेजर श्री जय सिंह जी श्री अमरीक जी ब गांव वासी उपस्थित रहे। 

स्वर्गीय श्री बलवीर ठाकुर जी की यादगार में बनाए जाने वाले चौक में बनी वर्षासलीका का का उद्घाटन श्री अमरीक ठाकुर जी, श्री राजेंद्र ठाकुर जी उनके भाइयों के द्वारा किया गया।

इस मौके पर महर्षि बाबा सुरेश गिरी जी समस्त गांव वासी बस समस्त कमेटी के लोग उपस्थित रहे। 

उन सभी दानी सज्जनों व सरकार का धन्यवाद जो हमें हर समय सहयोग कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं