एक दुसरे का हाथ बांधकर रेलवे लाइन पर लेटें प्रेमी - प्रेमिका, दोनों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

एक दुसरे का हाथ बांधकर रेलवे लाइन पर लेटें प्रेमी - प्रेमिका, दोनों की हुई मौत

सैनी (कौशाम्बी) : सैनी कोतवाली के लोहदन का पुरवा गांव के सामने बुधवार दोपहर डीएफसी लाइन पर नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे का हाथ दुपट्टे से बांधकर लेट गए। इस बीच आई मालगाड़ी से दोनों की मौत हो गई।



पुलिस ने बताया कि दोनों सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे में रहते थे। 16 वर्षीय प्रेमी मिनी लोडर चलाता था। वह पड़ोस की एक 15 वर्षीय लड़की से प्रेम करता था। मोबाइल पर घंटों बातचीत करते थे। लगभग एक साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे। जानकारी पर प्रेमी को उसके पिता ने फटकारा भी था। इसके बावजूद वह एक दूसरे से मिलते थे। उधर प्रेमिका के घरवालों ने उसका बाहर निकलना बंद कर दिया था। इससे प्रेमी बौखला गया। दोनों के पड़ोसियों के मुताबिक बुधवार दोपहर दोनों घर से बाहर निकले।

घूमते-टहलते हुए वह क्षेत्र के ही लोहदन का पुरवा गांव के सामने डीएफसी लाइन पहुंच गए। प्रेमिका के दुपट्टे से दोनों ने एक दूसरे का हाथ बांधा और रेलवे पटरी पर लेट गए। इस बीच आई ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रेमिका के सिर पर गहरी चोट लगी। प्रेमी का सिर धड़ से अलग हो गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि देर शाम तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं