कैहरियां पंचायत को नगर पंचायत में शामिल ना करने हेतु पंचायत के बाशिंदों ने भेजा सीएम संग राज्य पाल को ज्ञापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कैहरियां पंचायत को नगर पंचायत में शामिल ना करने हेतु पंचायत के बाशिंदों ने भेजा सीएम संग राज्य पाल को ज्ञापन

कैहरियां पंचायत को नगर पंचायत में शामिल ना करने हेतु पंचायत के बाशिंदों ने भेजा सीएम संग राज्य पाल को ज्ञापन




ज्वाली उपमंडल के अन्तर्गत कैहरियां ग्राम पंचायत के सैंकड़ों बाशिंदों ने ज्वाली के नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायती राज मन्त्री व राज्य पाल को ज्ञापन सौंपा मौके पर मौजूद बीडीसी सदस्य ने बताया कि हमारी पंचायत में लगभग 450 परिवार रहते हैं और पंचायत के लोग चाहते हैं की जो हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत कैहरियाँ को नगर पंचायत ज्वाली के साथ शामिल करने के लिए आदेश पारित किया है वो सरासर गलत व न्यायसंगत न है क्यूंकि हमारी पंचायत पहले नगर पंचायत मे शामिल थी और हमारी ही पंचायत के दो वार्डों को नगर पंचायत मे शामिल किया जा चुका है उसके बाद तत्कालीन सरकार ने नगर पंचायत ज्वाली से हमारी पंचायत को अलग करके ग्राम पंचायत कैहरियाँ का दर्जा दिया है। ग्राम पंचायत बनने से यहां के निवासी खुश है और अब दोबारा ग्राम पंचायत कैहरियाँ को नगर पंचायत ज्वाली में डालने का आदेश पारित हो चुका है जिसका हमारी पंचायत के जनमानस विरोध करते हैं।

अतः हिमाचल प्रदेश सरकार से विनम्र प्रार्थना है कि ग्राम पंचायत कैहरियाँ को नगर परिषद ज्वाली मे न शामिल किया जाए, अगर सरकार हमारी पंचायत को नगर परिषद से बाहर न किया तो वहाँ के बाशिंदे उपरोक्त निर्णय का विरोध करने के लिए धरना प्रदर्शन करने को तत्पर है। इस मौके पर गोवर्धन सिंह उप प्रधान कैहरियां पंचायत, रमेश सिहं, जरम सिंह, कैप्टन महेंद्र सिंह, जरमेज सिंह, गणेश सिंह नसीब सिंह,  विकास सिंह, मदन  सिंह, संजीव सिंह, रदीपक शर्मा, रविन्द्र सिंह, शिवनाथ सिंह, अनिल कुमार,  अंग्रेज सिंह, कामना देवी,  रेखा अत्रि, नीना अत्रि, कमला देवी, ललिता देवी, सुमन कुमारी, ववली देवी, सरिता कुमारी,  रजनी  कुमारी,  सुमन वाला,  पुनम देवी, आदि मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं