डेरा बाबा नानक के खेतों से हेरोइन का पैकेट बरामद किया, पाकिस्तान से भेजी बताई जा रही - Smachar

Header Ads

Breaking News

डेरा बाबा नानक के खेतों से हेरोइन का पैकेट बरामद किया, पाकिस्तान से भेजी बताई जा रही

 डेरा बाबा नानक के खेतों से हेरोइन का पैकेट बरामद किया, पाकिस्तान से भेजी बताई जा रही


बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर /

डेरा बाबा नानक के गांव ठेठरके में बीएसएफ व पुलिस ने एक हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। यह खेप पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए भेजी बताई जा रही है। थाना डेरा बाबा नानक के एएसआई रघबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि गांव ठेठरके में एक किसान अपने खेत में लेबर के साथ खाद डालने जा रहे थे, कि तभी उसकी नजर एक पीले रंग का पैकेट दिखाई दिया, जिस पर उसके द्वारा बीएसएफ व पंजाब पुलिस को सुचना दी गई। जिस पर पुलिस और बीएसएफ 113 बटालियन ने संयुक्त तौर पर पहुंच कर उक्त पैकेट बरामद कर लिया है। जिसका वजन 545 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उक्त पैकेट पीले रंग की टेप में लिपटा हुआ था और पैकेट पर लटकाने के लिए एक छल्ला भी लगा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं