दिल्ली से मनाली आ रहे पर्यटक की कार हादसे में मौत हुई
दिल्ली से मनाली आ रहे पर्यटक की कार हादसे में मौत हुई
मंडी: सोमवार को दिल्ली से मनाली जाते समय सुबह के समय हनोगी नाले के पास पहुंचते ही कार मोड़ पर सड़क से सीधे नाले से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद घायलों को नगवाईं अस्पताल ले जाया गया । हादसे में पांच सवार घायल हुए थे जिनमें एक हिमांशु ने मंगलवार को जोनल अस्पताल मंडी में दम तोड़ दिया। कार नंबर डीएल-09सीबीजी-2332 में पांच पर्यटक सवार थे।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय हिमांशु पुत्र शेखर निवासी हाउस नंबर 68 नजफगढ़ रेवला खानपुर प्रेम कालोनी साउथ वेस्ट नई दिल्ली के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं