ढसोली पंचायत में कृषि विभाग की आत्मा प्रोजेक्ट द्वारा कृषि प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

ढसोली पंचायत में कृषि विभाग की आत्मा प्रोजेक्ट द्वारा कृषि प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

ब्लॉक फतेहपुर के अंतर्गत आज ढसोली पंचायत में कृषि विभाग की आत्मा प्रोजेक्ट द्वारा कृषि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया



जिसमें महिलाओं को प्राकृतिक खेती जानकारी पैदा करने वाले जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर ढसोली पंचायत की 40-50 महिलाओं ने प्रशिक्षण शिविर में बढ़-कर कर भाग लिया, कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के सहायक तकनीकी प्रबंधक साहिल ने बताया की सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत आज रसोली पंचायत में आत्मा प्रोजेक्ट की तरफ से एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गई एवं बीज वितरित किए गए |

इस शिविर में फतेहपुर से आत्मा प्रोजेक्ट के सहायक तकनीकी प्रबंधक साहिल,किसान कमेटी के सदस्य विजय कुमार,किसान सदस्य सुशील कुमार,लारथ पंचायत से समाजसेवी संजीव खट्टा,ढसोली पंचायत से पूर्व उप प्रधान चनन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं