हिमाचल प्रदेश में पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता मनीष मिश्रा और भानु सुर्यम ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश में पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता मनीष मिश्रा और भानु सुर्यम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश में पहुंचे बॉलीवुड के अभिनेता मनीष मिश्रा और भानु सुर्यम ठाकुर 

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में आजकल हिमाचल के मौसम का आनंद लेने के लिए बॉलिवुड से मनीष मिश्रा और भानु सूर्यम ठाकुर आएं है, भानु सूर्यम ठाकुर धर्मशाला के डडीयाला कॉलोनी धडम के रहने वाले हैं और इनके पिता सुभाष चंद जो कि पेशे से एडवोकेट हैं और माता उषा ठाकुर हैं, इनके दादा जी भी एडवोकेट हैं जिनका नाम ठाकुर किशोर चंद है तथा इनके चाचा जी डॉक्टर सतीश ठाकुर हैं जो कि हिमाचल प्रदेश के बहुत ही सुरीले गायक भी हैं। भानू सूर्यम ठाकुर ने कई सीरियल और वेब सीरीज में काम किया है जिसमे "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" व "अनुपमा" जैसी हैं इन्होंने बताया कि जैसे लोग हमे इतना आसान टीवी में देखते हैं उसका शूट टाईम उतना ही कठिन होता है और कभी कभी तो बिना कुछ खाए काम करना पड़ता है साथ में यह भी बताया कि अगर लगन हो तो मंज़िल मिल ही जाती हैं। उनके साथ आएबॉलिवुड एक्टर मनीष मिश्रा भी काफ़ी विज्ञापन में और कई सीरियल, तथा वेब सीरीज में काम कर रहें हैं, मनीष मिश्रा मशहुर कॉमेडियन मनमोजी के बेटे हैं आपको बता दें मनमौजी जी ने 1000 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इनको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में उनका नाम हैं, उनका अभिनय हर फिल्म में अलग होता था। इन्होने कलाकर लाइव के साथ लाइव इंटरव्यू किया जिसमें कलाकार लाइव के मेम्बर मुनीष भाटिया और मनमोहन जैसवाल शामिल थे यह इंटरव्यू धर्मशाला सिद्धपुर में स्थित "बिग्गी द बर्गर हब" में लिया गया जिसमें उन्होंने बताया की बॉलीवुड में किस तरह से काम किया जाता है और मनीष मिश्रा ने भी हिमाचली भाषा में कुछ बात की और कहा कि हिमाचल में कुछ अलग ही नजारा है। भानु सूर्यम ठाकुर और मनीष मिश्रा ने कलाकार लाइव से बात करके बताया की आने वाले समय मै बहुत ही बढ़िया प्रोग्राम सबके लिए लेकर आ रहे हैं तथा हिमाचल प्रदेश में भी बहुत अच्छे कलाकार हैं तो यहां पर भी हॉलीवुड होना चाहिए साथ में सभी नए नए कलाकारों को अच्छे सुझाव दिया कि किस तरह से इनको आगे चलना है।

इस मौके पर कलाकार लाइव से मुनीष भाटिया, मनमोहन जैसवाल, राजकुमार डोगरा, मनीष शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं