पंजाब सरकार पे कमिशन का बकाया, डीए तुरंत जारी करें सतनाम सिंह
पंजाब सरकार पे कमिशन का बकाया, डीए तुरंत जारी करें सतनाम सिंह
सुजानपुर 23 (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)दिसंबर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन जिला पठानकोट गुरदासपुर बैठक हुई जिसमें पंजाब सरकार कर्मचारी विरोधी फैसलों के निंदा की गई। इस मौके पर जिला प्रधान सतनाम सिंह, रजिंदर धीमान, राजिंद्र कुमार महासचिव सिंह,मान सिंह, मनोहर लाल, प्रेम कुमार ने कहा कि पंजाब मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब कर्मचारियों पेंशनर संयुक्त फ्रंट 6 वार समय देकर बैठक को टाला गया है उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग है कि कर्मचारियों पेंशनर मागो का हल किया जाए उन्होंने कहा कि कर्मचारी पेंशनरों को पेंशन का बकाया जनवरी 2016 से दिया जाए, डी ए बकाया दिया जाए, पुरानी पेंशन रूल 1972 के मुताबिक अधिसूचना जारी की जाए, अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए सभी विभागों में खाली पदो पर रेगुलर भर्ती की जाए उन्होंने कहा 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक वाटर सप्लाई सैनिटेशन मंडल दफ्तर के बाद रोष प्रदर्शन किए जाएंगे जिसके तहत 10 जनवरी को सुपरडेंट इंजीनियर व्हाट सप्लाई सैनिटेशन दफ्तर गुरदासपुर के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा उसके बाद 22 जनवरी को चीफ इंजीनियर वाटर सप्लाई सैनिटेशन दफ्तर पटियाला के बाहर रोष प्रदर्शन किया जाएगा वहीं सिंचाई विभाग मलकपुर के कर्मचारियों की समस्या को लेकर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अमृतसर को शीघ शिष्टमंडल मिलेगा इस अवसर पर जिला प्रधान सतनाम सिंह, राजेंद्र कुमार , महेंद्र पाल कोषाध्यक्ष, राजेंद्र धीमान, हरपाल सिंह,मान सिंह, गुरनाम सिंह, प्रेम सिंह,राजेश लवली , मोहन सिंह , सुरिंदर सिंह , मनोहर लाल,नरेंद्र कुमार ,गुरनाम सिंह ,प्रवीण कुमार , प्रेमचंद, मोहन सिंह , नरिंदर कुमार, अशोक कुमार, सुभाष चंद्र, सुरेश कुमार, ,तरसेम कुमार, रमेश कुमार , अमरजीत सिंह,सुरेश कुमार, नरेंद्र कुमार , राजेश लवली, बलवंत सिंह, सोमराज आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं