जितना पैसा खर्च किया गया उसकी जगह अगर मुख्यमंत्री डिपुओं में राशन देते तो शायद आम आदमी इस जश्न में शामिल होते : सोनल शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

जितना पैसा खर्च किया गया उसकी जगह अगर मुख्यमंत्री डिपुओं में राशन देते तो शायद आम आदमी इस जश्न में शामिल होते : सोनल शर्मा

जिला भाजपा प्रवक्ता सोनल शर्मा ने कहा है कि पिछले कल हुए कांग्रेस सरकार के जश्न पर जितना पैसा खर्च किया गया उसकी जगह अगर मुख्यमंत्री डिपुओं में राशन देते तो शायद आम आदमी इस जश्न में शामिल होते ! 



बिलासपुर : 2 महीने से राशन नहीं आने से लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है ! बिलासपुर कांग्रेस के नेता बार बार मुख्यमंत्री से मांग कर रहे थे पर मुख्यमंत्री पर जूं तक नहीं रेंगी ! उन्होंने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार का 2 वर्ष का यह कार्यकाल प्रदेश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा क्योंकि इस दौरान भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इस सुक्खू सरकार ने 'मित्रों' को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाकर, फ़िजूल खर्ची को बढ़ावा देकर और आर्थिक कुप्रबंधन कर जहाँ प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन के कगार पर खड़ा कर दिया वहीं कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए खनन, ड्रग, शराब, कबाड़, वन व भू माफिया को संरक्षण दे प्रदेश में माफिया राज स्थापित कर दिया।विकास करने के बजाय सरकार ने आते ही 1500 से ज्यादा संस्थान बंद करने का काम किया है  पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरी तथा हर वर्ष एक लाख  देने का जो वायदा किया था वह उन्होंने नौकरी देने वाले संस्थान को बंद करके युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है

₹1500 प्रत्येक महिला को देने का जो वादा किया था वह अभी तक पात्र और अपात्र के बीच में घूम रहा है आज प्रदेश का कर्मचारी वर्ग वेतन को तरस रहा है वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन तक नसीब नहीं हो रही है रिटायर हुए कर्मियों को अपनी ही पैसे के लिए तरसना पड़ रहा है । प्रदेशवासियों को अब पूरा विश्वास हो गया है कि उनके साथ कांग्रेस नेताओं ने जमकर ठगी की है आने वाला 11 दिसंबर का दिन प्रदेश की भोली भाली जनता को फर्जी गारंटी की याद दिलाने वाला है सभी विकास के कार्य बंद हैं ठेकेदारों को भुगतान न होने के कारण काम बंद करने पड़ रहे हैं उनकी अपनी आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है। सीपीएम और मित्रों पर सरकार करोड़ों लुटा रही है मात्र 2 वर्षों में 25000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेकर भी यह सरकार कंगाली की तरफ बढ़ रही है। पर्यटन निगम के होटलों को लेकर  माननीय उच्च न्यायालय द्वारा की की गई टिप्पणी इसका स्पष्ट उदाहरण है । उन्होंने बताया प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय सरकार के कार्यशैली के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुआ है कुल मिलाकर  11 दिसंबर का दिन प्रदेश में ठगी  एवं फर्जी  गारंटी दिवस के रूप इतिहास में दर्ज होगा ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्राथमिकता दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह किया है। हिमाचल प्रदेश में एम्स, वंदे भारत ट्रेन, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, गरीबों के लिए घर , हर घर नल, टनल हाईवे और आपदा में भरी मदद राशि दी गई है। अगर कोई प्रदेश की सरकार निठल्ली भी है तब भी केंद्र सरकार प्रदेश के हक में खड़ी रहेगी यह प्रधानमंत्री का प्राण है।

कोई टिप्पणी नहीं