माता - पिता गए शादी में, बेटी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

माता - पिता गए शादी में, बेटी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

माता- पिता गुरुवार शाम को शादी समारोह में शामिल होकर घर लौटे तो बेटी कमरे में फंदे से लटकी हुई थी। सरोजनीनगर के बेहसा में गुरुवार को अजंलि (22) ने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।




निगोहां के दखिना शेरपुर निवासी संतोष चौरसिया चार माह से सरोजनीनगर के बेहसा गांव में किराये पर परिवार के साथ रह रहे थे। संतोष अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास चाट का ठेला लगाते हैं ग्रामीणों के मुताबिक युवती की शादी तय थी। मंगेतर से किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद उसने यह कदम उठाया है।  

संतोष के मुताबिक बुधवार शाम को वह पत्नी कमला के साथ उन्नाव स्थित रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बेटी अंजलि (22) घर पर अकेली थी। गुरुवार दोपहर में बेटी अंजलि से फोन पर बात भी हुई थी। शाम छह बजे वह घर पहुंचे। कई आवाज देने के बाद कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो अंजली पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी हुई थी। आनन- फानन में वह दरवाजा तोड़कर भीतर गये और बेटी को फंदे से नीचे उतारा पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति के मुताबिक आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। अंजलि का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। परिवार ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। मंगेतर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं