आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन 



काँगड़ा : 06 दिसम्बर 2024 और 07 दिसम्बर 2024 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में रोवर रेंजर और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले दिन नरेंद्र कुमार, अनीता कुमारी तथा कुमारी सीमा ने वीडियो के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को आपदा के अनेक रूपों के बारे में बताते हुए उससे बचने के उपाय बताए तथा खतरों को कम करने के तरीके सुझाए। इसके साथ ही सी. पी. आर देना, सिलेंडर के धमकों को कम करना, आग से बचाव आदि के उपाय करने के तरीके प्रयोग के माध्यम से बताए जिसके साथ उप प्राचार्य डॉ शमशेर सिंह ने प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। दूसरे दिन के प्रशिक्षक हरजीत भूल्लर, नीतिका और कुमारी सीमा ने विद्यार्थियों को घायलों की मदद करने के तरीके बताए। घायल को सही से उठाना, सही समय पर उपचार देना, स्ट्रेचर बनाना आदि को प्रयोग के माध्यम से प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिंह ने भी आपदा प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को उसके लिए पहले से ही तैयार रहने को जरूरी माना। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापकों ने भी सहभागिता की।

कोई टिप्पणी नहीं