एचएएसआई विजय कृष्ण का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
एचएएसआई विजय कृष्ण का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा )
पुलिस थाना हरिपुर में तैनात नगरोटा सूरियां की पंचायत सुगनाड़ा निवासी एचएएसआई विजय कृष्ण का शनिवार को पैतृक गांव के श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। विजय कृष्ण को शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक छाती में दर्द उठा। इसकी सूचना उसने अपने परिवार को दी। घर से उनका बेटा और भाई तुरन्त पुलिस थाना हरिपुर पहुंचे और तुरन्त विजय को सिटी हॉस्पिटल कांगड़ा ले गए। उपचार के दौरान विजय का निधन हो गया। उसकी मौत की खबर सुनते ही नगरोटा सूरियां क्षेत्र में मातम छा गया। देर रात को जब मृतक की पार्थिव देह घर पहुंची तो सुगनाड़ा गांव के लोग नम आंखों के साथ विजय के घर पहुंच गए। मृतक एचएएसआई अपने पीछे पत्नी शशि व दो बेटे 28 वर्षीय शुभम व 26 वर्षीय निखिल पीछे छोड़ गया है। विजय कृष्ण की अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्ति थी। चिता को मुखाग्नि छोटे बेटे निखिल ने दी। इस अवसर पर पुलिस की ओर से जिला नूरपुर के एएसपी धर्म चन्द वर्मा व देहरा का डीएसपी अनिल कुमार ने विजय के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस टुकड़ी ने सलामी देकर राजकीय सम्मान दिया। अंतिम संस्कार में सरकार की ओर से कोई नहीं पहुंचा। जबकि सुकनाड़ा पंचायत प्रधान कर्ण पठानिया ने भी श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं