ज्वाली से गुमशुदा हुआ लड़का यूपी के लखीमपुर में बरामद हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली से गुमशुदा हुआ लड़का यूपी के लखीमपुर में बरामद हुआ

ज्वाली से गुमशुदा हुआ लड़का यूपी के लखीमपुर में बरामद हुआ


फतेहपुर वलजीत ठाकुर:   पुलिस थाना जवाली के लब का एक लड़का गत सोमवार को लापता हो गया था ।  जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना जवाली में दर्ज हुई थी ।वही पुलिस ने भी सभी पहलुओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए लापता हुए लड़के को यूपी के लखीमपुर से सही सलामत बरामद कर लिया है ।

इस बारे बुधवार दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए पुलिस थाना जवाली के एक अधिकारी ने बताया उक्त लड़का करीब 16 वर्षीय केशब यूपी के लखीमपुर पहुंच चुका था ।

जिसे पुलिस की टीम में एसआई अशोक ,कॉन्स्टेबल हरदीप बापिस ला रहे हैं ।

बताया लड़के के रिश्तेदार भी पुलिस की टीम के साथ लखीमपुर गए हुए हैं।

बताया उक्त लड़का लखीमपुर कैसे पहुंचा यह तो उसके आने के बाद ही पता चलेगा ।

लेकिन दो दिन में ही लड़के का पता लगा लेने पर क्षेत्र के लोग पुलिस की भूरी -भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं