बटाला में 1008 दिव्य विभूति श्री योगेश्वरी देवी आत्मानंद जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

बटाला में 1008 दिव्य विभूति श्री योगेश्वरी देवी आत्मानंद जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया

बटाला में 1008 दिव्य विभूति श्री योगेश्वरी देवी आत्मानंद जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया

पंजाब समाचार

बटाला (अविनाश शर्मा):-  श्री श्री  स्मरणीय 1008 दिव्य विभूति श्री योगेश्वरी देवी आत्मानंद जी महाराज का जन्मोत्सव, श्री सत्य स्वरूप त्यागी देवी श्री सत्यानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में गीता मन्दिर, रेलवे रोड, बटाला में बड़ी श्रद्धा, प्रेम व उत्साह के साथ मनाया गया । सभी गुरु प्रेमियों द्वारा इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर महाराज जी का शुभाशीर्वाद प्राप्त किया गया। 

सतगुरू आये जगत में, हरणे सकल कलेश। 

जो माने समगुरू वचन, रहे न दुःख लचलेश।।

सुख देवें दुःख को हरे, करे पाप का अन्त। 

कह कबीर वे कब मिले, परम स्नेही सन्त।।

अलख पुरूष की आरसी, साधू का ही देह। 

लखाजो चाहे अलख को, इन्हीं में तू लख लेहा।। 

जीव से ही जीवित जगत, माया खेलत खेल। 

ब्रझ रूप पहिचान लो, कटे जगत की जेल ।।

कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं