श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकटोत्सव आज चम्बा में पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया
श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकटोत्सव आज चम्बा में पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया
चंबा:- श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकटोत्सव आज चम्बा में पूरी धार्मिक श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री गुरु रविदास जयंती का मुख्य समारोह धड़ोग मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा परिसर में आयोजित किया गया। दोपहर बाद गुरुद्वारा परिसर में प्रसाद वितरण भी किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई थी।
श्री गुरु रविदास जयंती के पावन मौके पर श्रद्घालुओं का गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही आरंभ हो गया था। दोपहर तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस दौरान गुरुद्वारे में दिन भर भजन- कीर्तन का दौर जारी रहा।
इससे पहले सुबह निशान साहिब की रस्म अदा के उपरांत आसा दी वार, कीर्तन भोग व आरती का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने गुरु महिमा का गुणगान भी किया। बहरहाल, श्री गुरू रविदास जंयती पर आयोजित कार्यक्रम के चलते पूरा शहर भक्तिरस में डूबा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं