गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुनेट के एक व्यक्ति की मदद को प्रधान व बीडीसी ने लोगों से की अपील - Smachar

Header Ads

Breaking News

गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुनेट के एक व्यक्ति की मदद को प्रधान व बीडीसी ने लोगों से की अपील

गंभीर बीमारी से जूझ रहे सुनेट के एक व्यक्ति की मदद को प्रधान व बीडीसी ने लोगों से की अपील 

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   आपको बता दें बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत सुनेट का शुभ लाल किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। जिसका समय पर उपचार हो इसके लिए पंचायत प्रधान अंकुश धीमान व बीडीसी हरपाल सिंह छोटू ने लोगों से आर्थिक मदद को अपील की है।

इसी बिषय पर बुधवार दोपहर बाद एक बजे बीमारी से पीड़ित शुभ लाल व उसकी पत्नी ने बताया डॉक्टरों ने चंढ़ीगढ़ में इलाज करबाने की सलाह दी है लेकिन ग़रीबी की हालत में इलाज करबाना संभब नही हो पा रहा है।

उन्होने लोगों से अपील की है कि उनके बेटे मनीष कुमार के गूगल पे नंबर 6230259543 पर आर्थिक मदद करने की मेहरवानी करें।

कोई टिप्पणी नहीं