गोकुल बुटेल 23 फरवरी से दो दिवसीय मंडी प्रवास पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोकुल बुटेल 23 फरवरी से दो दिवसीय मंडी प्रवास पर

गोकुल बुटेल 23 फरवरी से दो दिवसीय मंडी प्रवास पर

पालमपुर समाचार

मंडी:-   मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और गवर्नेंस) गोकुल बुटेल मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। 

23 फरवरी को गोकुल बुटेल आईआईटी मंडी (कमांद) में आईआईटी एसोसिएशन तथा हिन्दुस्तान टाईम्स द्वारा आयोजित ‘आईडिया मैटर मोस्ट’ टॉक शो में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 

इसके उपरांत 24 फरवरी को वे आईआईटी, मंडी के स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं