ABVP ने उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में किया धरना प्रदर्शन
ABVP ने उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में किया धरना प्रदर्शन
धर्मशाला:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला कांगडा द्वारा उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। बता दें कि लंबे समय से विद्यार्थी परिषद का प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी है। धर्मशाला में धरने के दौरान राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से अपने शिक्षा विरोधी रवैए पर कायम है। सबसे पहले प्रदेश सरकार ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाया, फिर गेस्ट टीचर पॉलिसी को लाकर शिक्षा के स्तर को गिराया। नैंसी ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर भी चिंता जताते हुए नशा माफिया को घेराव किया।राहुल राणा ने प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को उजागर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल हुई है जिसके कारण आज हिमाचल का युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। नैंसी में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी मुख्यमंत्री को घेरा।
प्रदेश सह मंत्री अभिनव चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों की ख़राब हालत प्रदेश सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों का ही परिणाम है। अभिनव चौधरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वर्तमान प्रदेश सरकार ने अपने रवैए को नहीं बदला तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।
धरने के पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डी सी कांगडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें मुख्य मांग छात्र संघ चुनाव की पुनः बहाली, प्रदेश के नशे पर रोक व शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को जल्द भरने की मांग उठाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं