ज्वाली के 32 मील के समीप पकड़े गए चरस तस्करों के एक साथी को पुलिस ने भुंतर से किया गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के 32 मील के समीप पकड़े गए चरस तस्करों के एक साथी को पुलिस ने भुंतर से किया गिरफ्तार

ज्वाली के 32 मील के समीप पकड़े गए चरस तस्करों के एक साथी को पुलिस ने भुंतर से किया गिरफ्तार 

(फतेहपुर वलजीत ठाकुर ) 

पुलिस की टीम ने गत 25 अक्टूबर 2024 को ज्वाली के 32 मील के समीप समकेहड़ के दो चरस तस्करों को 6.058 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की थी.

जिस पर कार्रवाही को आगे बढ़ाते हुए तस्करों के एक अन्य साथी को भुंतर से गिरफ्तार किया गया है.

इसी बिषय पर शुक्रवार को जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया भुंतर में पकड़े गए चरस तस्करों के साथी की पहचान महेश्वर सिंह पुत्र देवी चंद निबासी मांद्रा,डाकघर बथेरी, उपतहसील कहोता, जिला मंडी के रूप में हुई है.

बताया पुलिस द्बारा नशा तस्करों के खिलाफ छेडे गए अभियान को आने बाले समय में और गति दी जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं