शुक्रवार देर रात कार 450 मीटर खाई गिर ने से एक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

शुक्रवार देर रात कार 450 मीटर खाई गिर ने से एक की हुई मौत

 शुक्रवार देर रात कार 450 मीटर खाई गिर ने से एक की हुई मौत

किसी निजी कार्य से पांगणा आया था। शाम को वापसी शिमला जा रहा था कि रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।जिस कारण से कार सवार दीनानाथ (45) निवासी गांव दगयाना डाकघर अखरोह तहसील सदर शिमला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तत्तापानी से करीब आठ किलोमीटर पीछे जरोड़ (माहोटा) नामक स्थान के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 450 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही तत्तापानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव नागरिक चिकित्सालय सुन्नी ले जाया गया। उधर, थाना प्रभारी विपिन चौधरी ने बताया कि जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं