आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोग
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज अभियोग
कुल्लू:- पुलिस थाना आनी, बंजार व पतलीकुहल में आबकारी अधिनियम के तहत कुल तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं जिसमें प्रथम मामले में पुलिस थाना आनी की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आनी बाज़ार में शेर सिंह निवासी मिशन कालोनी आनी के करीयाना दुकान की तलाशी के दौरान 07 बोतलें देसी शराब मार्का ऊना न० 1 बरामद की गई है ।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना बंजार की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शलाड़ में राम लाल निवासी नगधार डाकघर पुजाली के करीयाना की दुकान की तलाशी के दौरान 05 बोतलें अंग्रेज़ी शराब मार्का रॉयल स्टैग बरामद की गई है।
तीसरे मामले में पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दुआडा में एक महिला के तिबतीयन डिश ढाबा की तलाशी के दौरान 04 लीटर नाजायज शराब बरामद की गई है ।
उपरोक्त मामलों में आरोपी शेर सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना आनी , राम लाल के विरुद्ध पुलिस थाना बंजार व एक महिला के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में आबकारी अधिनियम के तहत अलग-2 कुल तीन अभियोग पजींकृत किये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं