देहरी खड्ड में हैंड गर्नेड पड़ा होने का वीडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल - Smachar

Header Ads

Breaking News

देहरी खड्ड में हैंड गर्नेड पड़ा होने का वीडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल

देहरी खड्ड में हैंड गर्नेड पड़ा होने का वीडियो सोशल मिडिया पर हो रहा वायरल

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-  पुलिस थाना रैहन की नजदीकी खड्ड देहरी में हैंड गर्नेड पड़ा होने का वीडियो रविवार सुबह करीब 8 बजे से सोशल मिडिया पर खूब बायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो को देख क्षेत्र  में दहशत का माहौल बन आया है।

उक्त वीडियो की शिनाख्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी प्रदेश महासचिव लेखराज ने बताया हैंड गर्नेड की जानकारी मिलते ही उक्त स्थल के आसपास लोगों का हजूम लग गया तो वहीं करीब एक घंटे के  बाद पहुंचे प्रशासन ने गर्नेड के आसपास के क्षेत्र को सीज कर दिया।

उन्होने प्रशासन से मांग की है कि उक्त गर्नेड कहाँ से आया व कौन लाया इस पर गहनता से जांच करते हुए सख्त कार्यवाही करें। ताकि दोबारा से हमारे शांतिप्रिय क्षेत्र में दहशत का माहौल न बन पाए।

कोई टिप्पणी नहीं