बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भरने के लिए निकाले नोटिस
बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भरने के लिए निकाले नोटिस
ज्वाली(राजेश कतनौरिया):- विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढसोली व हरनोटा के बिजली उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल भरने के लिए नोटिस निकालने के बाद उपभोक्ताओं मैं हड़कंप मच गया है। उपभोक्ता रजिनदर कुमार , अशोक पाल ,बिजय कुमार , मनोज कुमार , सुजान सिंह , महिन्द्र सिंह व रमेश चंद नै बताया कि हमने अपने घर व दुकानों के विल लगातार जमा करवायें। लेकिन बिजली विभाग द्वारा हमें नोटिस भारी भरकम बिजली के बिल नोटिस भेज दिये है ! कि 15 दिन के अंदर पैसे जमा करवाओ नहीं तो आपके कनैक्शन काट दिए जायेंगे। उपभोक्ताओं नै बताया कि यह बिल हमें (Audit period 04.2020 to 03.2023) के तहत भेज दिये है कि आपकी वकाया राशि यह वनती है। उन्होंने बताया कि कि आडिट 2020 - 2023 हुआ था तो वकाया राशि 2025 मैं क्यों भेजी गयी।
उन्होंने बताया कि हम इस बात को लेकर एसडीओ कार्यालय मैं भी गये थे। वहां पर मौजूद कर्मचारी से उपभोक्ताओं नै आडिट के बैंलेस को चैक करवाने के लिए व जो विल जमा करवायें है उसे दिखाने को कहा तो उसने बताया बर्ष 2020 और 2023 का डैटा डिलीट हो गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर डैटा डिलीट हो गया है तो बैंलेस कैसे निकला। अगर हमारी बकाया राशि थी तो जो हर महीने बिल आते हैं उसमें हमारे बैंलेस को क्यों नहीं दर्शाया गया। अगर हमारा बिजली के बिल जमा नहीं हुये है तो कनैक्शन क्यों नहीं काटे गये और ना ही कोई कनेक्शन काटने भेजा गया।
जो नोटिस आये है उपभोक्ताओं को
रूप लाल गांव ढसोली के (घर) का बिल 1801 रूपये ,साहिल चौधरी (दुकान )का बिल 5006 रूपये हरनोटा , रजिन्द्र कुमार के (घर ) गांव ढसोली का बिल 5315 रुपए , औंकार सिंह (दुकान) का बिल 2296 रूपये , नगीन सिंह (दुकान ) का बिल 24884 रुपए, गन्धर्व सिंह (घर)का बिल 3867 रूपये , नगीन सिंह (दुकान) का बिल 12273 रुपए , अशोक पाल (घर) का बिल 1691 रूपये , नगीन चंद (दुकान) का बिल 1785 रूपये , सुजान सिंह (घर) का बिल 6474 रूपए , महिन्द्र सिंह (घर) का बिल 4811 रूपये व रमेश चंद (दुकान) का बिल 25922 रूपए के नोटिस भेज दिये है ।
उपभोक्ताओं का कहना है कि मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं ! एकदम इतना बढ़ा बिल भरना हमारे लिए मुश्किल है।
जव इस बारे बिजली विभाग कार्यालय रैहन के senior assistant यशोधरा देवी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इस बारे मुझे कोई जानकारी नहीं है। दो दिन पहले उपभोक्ता आये थे लेकिन बो मेरे पास नहीं आये।
जब इस बारे एसडीओ फतेहपुर अभीजित सिंह से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा निकाले गए नोटिस कि जानकारी है ! कहां आडिट के दौरान ही उपभोक्ताओं की बकाया राशि सामने आई है उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह लिखित मैं विभाग के पास निवेदन करें ताकि उकत बकाया राशि किस्तों मैं जमा करवाने के लिए उच्चाधिकारियों से आग्रह कि जा सके ताकि उपभोक्ताओं की परेशानी थोड़ी कम हो जाये।
इस बारे अधिशाषी अभियंता फतेहपुर रजनीश शर्मा से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुझे इस वारे मैं कोई भी जानकारी नहीं है। कि नोटिस के माध्यम से उपभोक्ताओं का ज्यादा बकाया आया है। मुझे आपके माध्यम से यह जानकारी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं