लोदवां का एक व्यक्ति जर्जर हो चुके कच्चे मकान में रहने को मजबूर - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोदवां का एक व्यक्ति जर्जर हो चुके कच्चे मकान में रहने को मजबूर

लोदवां का एक व्यक्ति जर्जर हो चुके कच्चे मकान में रहने को मजबूर
फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- विकास खंड इंदोरा कि पंचायत लोदवां के वार्ड नंबर 6 का नरेंद्र कुमार जर्जर हो चुके कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे नरेंद्र कुमार ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उसका अपना कोई भी नही है। वहीं उसके मकान की हालत इतनी खराब है कि कभी भी टूट कर बिखर सकता है।
फतेहपुर समाचार

कहा कई बार उसने मकान दिलवाने की विभाग व पंचायत से गुहार लगाई लेकिन उसे मकान की सुविधा नही मिली। इस बार भी उसने मिडिया के माध्यम से सरकार, विभाग व पंचायत से उसे मकान की सुविधा देने को अपील की है।

वहीं इतना ही नही उक्त व्यक्ति किसी बीमारी से भी ग्रस्त है जिसकी दबाई का प्रबंध कुछ स्थानीय लोग कर रहे हैं। इस बारे जब पंचायत प्रधान  मैडम मीना कुमारी के साथ फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया तो वहीं सचिव मैडम बबिता के साथ बात हुई तो उन्होंने कहा उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन जल्द जानकारी जुटाकर जैसी मदद संभव हो पायेगी करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं